डॉन 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया? ट्रोलिंग के बाद डायरेक्टर ने बताई खास वजह

0

मुंबई । बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस को जब यह पता चला कि ‘डॉन-3’ में उनकी जगह रणवीर सिंह को लिया जा रहा है तो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। एक तरफ जहां शाहरुख खान के फैंस इस बात का विरोध कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। लेकिन आखिर क्या वजह थी कि फरहान अख्तर ने इस बार डॉन के सीक्वल के लिए शाहरुख खान को नहीं चुना? एक पॉडकास्ट में एक्टर फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने इस सवाल का जवाब दिया।

शाहरुख खान को लाने की कोशिश की थी

फरहान अख्तर से जब राज शमानी ने अपने पॉडकास्ट में डॉन सीरीज की पिछली दो हिट फिल्मों के बाद अब तीसरी में शाहरुख की जगह रणवीर को लेने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने इस बार शाहरुख के साथ मिलकर फिल्म बनाने के लिए कोशिश नहीं की थी। फरहान अख्तर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में शाहरुख खान के साथ बात की थी और दोनों ने काफी वक्त तक डॉन-3 की स्क्रिप्ट को लेकर बातचीत भी की थी, लेकिन चीजों को लेकर सामंजस्य नहीं बैठ रहा था।

शाहरुख खान संग हुआ काफी डिसकशन

फरहान अख्तर ने कहा, “हमने कोशिश की थी। कुछ आइडिया थे जिन पर हमने बात की थी, हमने कुछ चीजें नई लिखीं। लेकिन कहीं ना कहीं… मेरा मतलब या तो वो (शाहरुख खान) ऐसी चीजों को लेकर एक्साइटेड थे जो मुझे ठीक नहीं लग रही थीं, या फिर मैं कुछ चीजों को लेकर ज्यादा ही एक्साइटेड था जो उन्हें लग रहा था कि जम नहीं रही हैं। आप समझ रहे हैं ना मैं क्या कहना चाह रहा हूं।”

बात नहीं बनी तो मिलाया रणवीर से हाथ

फरहान अख्तर ने कहा कि और यह सब होता ही है। क्योंकि कई बार आपको स्क्रिप्ट में किसी आइडिया पर तालमेल चाहिए होता है, लेकिन बात नहीं बन पाती। बस वो चीजें इस वाले केस में नहीं हो सकीं, तो हमने कहा कि चलो हमने दो फिल्में साथ में की हैं जो कि काफी मजेदार अनुभव रहा और बस..। बता दें कि डॉन 3 में माना जा रहा है कि यह कहानी खत्म हो जाए क्योंकि फरहान ने इसे नाम दिया है- Don 3: The Chase Ends लेकिन अभी फिल्म से जुड़ी कई अहम डिटेल्स सामने आनी बाकी हैं।

The post डॉन 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को क्यों लिया? ट्रोलिंग के बाद डायरेक्टर ने बताई खास वजह appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *