रामलला के दरबार में अमिताभ बच्‍चन ने बेटे के साथ क‍िए दर्शन

0

अयोध्‍या. ‘राम आ गए हैं…. और सोमवार को रामलला के आने का उत्‍सव पूरे देश ने पूरे जोश के साथ मनाया. अयोध्‍या में हुए भव्‍य आयोजन में कई हस्‍त‍ियां पहुंचीं ज‍िनमें अम‍िताभ बच्‍चन भी शाम‍िल थे. अमि‍ताभ अपने बेटे अभ‍िशेक बच्‍चन के साथ अयोध्‍या पहुंचे. पीएम मोदी के द्वारा हुई प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद यहां पहुंचे सभी संतों और लोगों ने भी रामलला के दर्शन क‍िए. अम‍िताभ बच्‍चन ने रामलला के दर्शन करते हुए अपनी एक तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. इन तस्‍वीरों में अम‍िताभ मंदिर में रामलला के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. ब‍िग बी यहां कुर्ता-पजामा और लाल रंग की शॉल में नजर आए.

अपनी ये तस्‍वीरें शेयर करते हुए अम‍िताभ ने अपने ब्‍लॉग में ल‍िखा, ‘दिव्य भावना की प्रासंगिकता से भरा एक दिन.. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापस आ चुके हैं… उत्सव की महिमा और व‍िश्‍वास की आस्था.. श्री राम के जन्म पर मंदिर की आलौक‍िकता में डूबा हुआ.. ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता इससे परे.. क्योंकि आस्था का कोई वर्णन नहीं होता.. क्या आप कर सकते हैं.. ?”

वहीं ब‍िग बी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म X पर अपनी तस्‍वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘बोलो स‍िया पति राम चंद्र की जय मंदिर में दर्शन के बाद अम‍िताभ बच्‍चन अपने बेटे अभ‍िषे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ से भी म‍िले. वहीं प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद जब पीएम मोदी सभी लोगों का अभ‍िवादन कर रहे थे,

तब वह ब‍िग बी से भी म‍िलते हुए नजर आए. र‍िपोर्ट्स की माने तो इस दौरान पीएम मोदी ने अम‍िताभ बच्‍चन से उनके हाथ के बारे में भी पूछा, जिसकी हाल ही में सर्जरी हुई थी.बता दें कि कुछ द‍िन पहले ही खबर आई थी कि बिग बी ने प्राण प्रतिष्‍ठा से कुछ द‍िन पहले ही अयोध्‍या में एक प्‍लॉट खरीदा है. इस जमीन की कीमत 14.5 करोड़ बताई जा रही है. ये जमीन 10,000 स्‍क्‍वेयर फीट की है और राम मंदिर के पास ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *