एक्टर रवि किशन ने बॉलीवुड पर जताया अफसोस
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पूर्व पत्नी और मशहूर डायरेक्टर किरण राव अब तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण और निर्देशन कर चुकी हैं। इसी बीच किरण इन दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन की अहम भूमिका है।
रवि किशन ने राजनीति और अभिनय दोनों ही क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। ‘लापता लेडीज’ के चलते रवि किशन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रवि किशन ने हाल ही में इस बात पर अफसोस जाहिर किया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें हमेशा कमतर आंका गया और उनके काम को तवज्जो नहीं दी गई। मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभवों पर टिप्पणी की।
रवि किशन ने कहा, मैंने इस फिल्म में मनोहर जैसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। सच कहूं तो हिंदी फिल्मों में मुझे उस तरह का रोल और स्कोप नहीं मिला जैसा मैं चाहता हूं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने मेरे काम की सराहना नहीं की। मुझे इतनी बेहतरीन भूमिका देने के लिए मैं निर्देशक किरण राव और अभिनेता आमिर खान को धन्यवाद देना चाहता हूं। फिल्म के ट्रेलर में एक डायलॉग है जो कहता है, ‘कम से कम मेरी पत्नी अभी तक भागी नहीं है।’ जब मेरी पत्नी ने यह दृश्य देखा तो वह बहुत क्रोधित हुई, लेकिन जब मैंने उसे बताया कि यह एक चरित्र का मुंह था तो उसे इसके पीछे के हास्य का एहसास हुआ।
रवि किशन ने तेरे नाम, लक, मुक्काबाज, लखनऊ सेंट्रल और मिशन रानीगंज जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। फिल्म की पटकथा बिप्लब गोस्वामी की पुरस्कार विजेता कहानी पर आधारित है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं।