प्रदीप पांडेय की फिल्म ‘कोख’ का ट्रेलर जारी – aajkhabar.in

0

सेरोगेसी (किराए की कोख) वर्तमान समय में एक संवेदनशील मुद्दा है, जहां मां नहीं बन सकने वाली महिलाओं की गोद सेरोगेसी से भरी जा सकती है। इसी कहानी को लेकर बनी बेहद महत्वपूर्ण भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, यशपाल शर्मा और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर के अनुसार यह फिल्म सेरोगेसी के बीच रिश्तों की परीक्षा लेती है। फिल्म का ट्रेलर ऑफिस यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो अब वायरल है। लोग फिल्म के ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं।

सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपनी भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ को लेकर कहा कि यह एक मजेदार और सकारात्मक फिल्म है, जो वर्तमान दौर में किसी भी परिवार को संतान के सुख से प्रमुख ना रखने वाली कहानी और इस प्रक्रिया में रिश्तों की परीक्षा पर आधारित है। फिल्म में मेरा किरदार बेहद अहम है। साथ ही फिल्म में यशपाल शर्मा के साथ काम करने का अनुभव भी शानदार रहा। फिल्म महिला प्रधान है, लेकिन यह हर वर्ग के दर्शकों को देखना चाहिए। चिंटू ने कहा कि नव वर्ष में ट्रेलर के साथ हम दर्शकों को मनोरंजन और ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। उम्मीद है सभी को फिल्म का ट्रेलर पसंद आएगा और जब फिल्म रिलीज होगी तो फिल्म भी उन्हें खूब पसंद आएगी।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘कोख’ के निर्माता राकेश डांग और लाल विजय शाहदेव हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन प्रबीण कुमार शर्मा ने किया है। फिल्म की सहनिर्माता अमृता शाहदेव और मधुकर वर्मा हैं।फिल्म ‘कोख’ की कहानी के लेखक लाल विजय शाहदेव हैं। छायांकन अजित सिंह ने किया है। संगीत ओम झा का है। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और यशपाल शर्मा के साथ पूजा गांगुली, संचिता बनर्जी और माया यादव भी मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed