ट्रेडिशनल लुक में पति प्रवण संग स्पॉट नई नवेली दुल्हन मालविका राज
मुंबई । करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में छोटी करीना कपूर का रोल प्ले करने वालीं मालविका राज हाल ही में शादी के बंधन में बंधी। मालविका ने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ गोवा में सात फेरे लिए। मालविका की यह शादी किसी हसीन सपने से कम नहीं थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की थीं। वहीं अब शादी के बाद कपल ने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। मालविका को पति प्रणव के साथ जुहू के स्टोर के बाहर स्पाॅट किया गया।
इस दौरान नई नवेली दुल्हन का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। लुक की बात करें तो मालविका फ्लोरल प्रिटिंड अनारकली सूट में बेहद प्यारी लगी। हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, गले में मंगलसूत्र,लाल चूड़ा एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। मालविका ने मिनिमल मेकअप,ओपन हेयर्स से लुक को पूरा किया था। वहीं उनके पति ब्लू टी-शर्ट और जींस में हैंडसम दिखे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।