‘एनिमल’ का कहर, कलेक्शन छह दिन में 300 करोड़ के पार

0

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल की बॉक्स ऑफिस पर किस्मत बदल दी।

महज 6 दिनों के अंदर ही फिल्म ने टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंडिया में 300 करोड़ के क्लब में एनिमल शामिल हो गयी है।

मुंबई । ‘एनिमल’ बनकर फिल्मी पर्दे पर आए रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस फिल्म में उनके और बॉबी देओल के बीच का फाइट सीन हो या फिर रश्मिका और तृप्ति के साथ ‘सांवरिया’ का रोमांस, हर एक सीन पर थिएटर में सीटियां बज रही हैं।

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के वीकेंड के बाद अब वर्किंग डेज पर भी शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

पांच दिनों में ही बॉक्स ऑफिस का गर्दा उड़ाने वाली रणबीर कपूर की ‘एनिमलका अब छठे दिन का अर्ली कलेक्शन भी आ चुका है। बुधवार को लगभग 22.71 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

छठे दिन पर ‘एनिमल’ ने तहलका मचाया

एनिमल की सिनेमाघरों में ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस जबरदस्‍त एंट्री हुई थी, इसके बाद बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड टूटने लगे।

रणबीर कपूर -रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के तख्त को हिलाकर रख दिया है।

वर्किंग डे पर भी फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त है। मंगलवार को हिंदी- तमिल और तेलुगु भाषा मिलाकर सिंगल डे पर ‘एनिमल’ ने 37. 47 करोड़ का बिजनेस किया था।

अब फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जो आंकड़ा सामने आया है वह बहुत ही जबरदस्त है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने बुधवार को सिंगल डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22.71 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed