सालार’ की एडवांस बुकिंग शुरू,फिल्म की पहली टिकट राजामौली ने खरीदी
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आज से पांच दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। कुछ राज्यों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के अभी तक के एडवांस बुकिंग के आंकड़े ठीकठाक हैं। वहीं, एडवांस बुकिंग ओपन होते ही पहली टिकट भी बिक गई है।
राजामौली ने खरीदा ने ‘सालार’ का पहला टिकट
‘सालार’ का डायरेक्शन ‘केजीएफ’ फेम प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कई बार डेट चेंज होने के बाद आखिरकार ये मूवी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। कुछ राज्यों में ओपन हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग की पहली टिकट बिक चुकी है। इसे किसी और ने नहीं, बल्कि ‘बाहुबली’ से प्रभास का स्टारडम बढ़ाने वाले फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खरीदा है।
प्रोडक्शन कंपनी होमेबल फिल्म्स की तरफ से फोटो शेयर की गई है, जिसमें राजामौली, प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा बाकी कास्ट के साथ टिकट लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सुबह 7 बजे की टिकट बुक की है।
इन राज्यों में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
‘सालार’ की एडवांस बुकिंग कर्नाटक, केरल और बेंगलुरु में शुरू हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में अभी तक के आंकड़ों की जानकारी दी गई है। सालार के 22,117 टिकट्स बिक चुके हैं। इससे फिल्म की टोटल कमाई 49.35 लाख हो गई है। यहां जानें किस भाषा में कितनी टिकटें बिक गईं।
भाषा बिकी टिकट्स ग्रॉस कलेक्शन
तेलुगू 17022 41,56,160
मलयालम 4680 7,13,758
तमिल 415 65,085
टोटल 22117 49,35,003 (49.35 लाख)
‘सालार’ की स्टारकास्ट
‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रेया रेड्डी, जगपति बाबू जैसे नामी कलाकरों का अभिनय देखने को मिलेगा।