शर्टलेस होकर एक दूसरे से लड़ते दिखे रणबीर-बॉबी, डायरेक्टर बोले- पूरी तरह ऑरिजनल हैं फाइट सीन

0

नई दिल्‍ली । बॉलीवुड (Bollywood)एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल (bobby deol)स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ सिनेमाघरों (cinemas)में एक दिसंबर को रिलीज (release)होने जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाया गया है। ट्रेलर के अंत में भी दोनों को जानवरों की तरह लड़ते दिखाया गया है जिसके क्लिप खूब वायरल हुए हैं। स्टंट मास्टर सुप्रीम सुंदर ने बताया कि किस तरह दोनों एक्टर्स ने बर्फीले मौसम में फाइट सीक्वेंस शूट किया था।

बहुत खास हैं फिल्म के एक्शन सीन

सुप्रीम सुंदर साउथ इंडियन सिनेमा के एक जाने माने डायरेक्टर हैं। उन्होंने Thunivu और Bheeshma Parvam जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेक्शन किया है। फिल्म के ट्रेलर में यूं तो कई एक्शन सीन दिखाए गए हैं लेकिन सुंदर ने उस सीन का जिक्र किया जिसमें रणबीर और बॉबी शर्टलेस होकर लड़ रहे हैं।

– 8 डिग्री टेम्प्रेचर में शूट किया सीन

फिल्म के एक्शन डायरेक्टर ने बताया, “यह सीन लंदन में शूट किया गया था। उन दिनों सेट पर माइनस 8 डिग्री टेम्प्रेचर था। इन दोनों एक्टर्स को वहां शर्टलेस होकर यह सीन परफॉर्म करना था। यह बहुत ही मुश्किल सीन था, लेकिन बहुत आसानी ने दोनों ने यह सीन पूरा किया। यह बहुत ही स्ट्रॉन्ग डेडिकेशन का सबूत है।”

क्या कॉपी किए गए हैं फाइट सीन?

फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद कुछ लोगों ने इसे साउथ कोरियन फिल्म ‘Oldboy’ के साथ कंपेयर किया था। इस बारे में सुंदर ने कहा, “निर्देशक चाहते थे कि यह फाइट सीन बहुत रीयल दिखे। इस सीन को कहीं से भी कॉपी नहीं किया गया है। हां, कोरियन फिल्मों में इस तरह का फाइट सीक्वेंस बहुत कॉमन है। लेकिन इसे कम्पेयर करना या कॉपी कहना गलत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed