दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की याद में भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले- ‘बहुत याद आती है’
मुंबई । ‘ट्रेजेडी किंग’ कहे जाने वाले दिलीप कुमार की 11 दिसंबर को 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हर कोई दिवंगत एक्टर को याद कर रहा है।
दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके अजीज दोस्त धर्मेंद्र भावुक हो गए। धर्मेंद्र ने दिवंगत एक्टर की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘आज हमारे दिलीप साहब की सालगिरह है, बहुत याद आती है इनकी।’ धर्मेंद्र ने Dilip Kumar का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह शायरी बोलते नजर आ रहे हैं। यह कुछ यूं है- ‘हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे, बहारें हमको ढूंढेंगी, न जाने हम कहां होंगे।’
दिलीप कुमार को धर्मेंद्र अपना खुदा और भाई मानते थे। एक्टर के निधन पर वह बुरी तरह टूट गए थे। उन्हें गहरा सदमा लगा था। धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के निधन पर ‘आजतक’ से रोते हुए कहा था, ‘वो मेरे खुदा थे। मैं उनके घर जाता था तो लगता था जैसे हज पर आया हूं। दिलीप साहब ने मुझे कभी गैर होने का अहसास ही नहीं होने दिया।’ बता दें कि दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह तब 98 साल के थे।