कॉफी विद करण 8 में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ शादी को लेकर कह दी बड़ी बात
एक्टर अर्जुन कपूर हाल ही में पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 8’ सीजन 8 में नजर आए। इस बार वह एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ आए थे. फिलहाल अर्जुन और आदित्य दोनों की लव लाइफ चर्चा में है। अर्जुन कपूर बीते बहुत वक्त से मलायका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में हैं जबकि आदित्य रॉय कपूर का हाल ही में अनन्या पांडे के साथ अफेयर शुरू हुआ है। इस बीच अर्जुन कपूर ने करण के शादी के सवाल का जवाब दिया है.
‘कॉफी विद करण’ के 8वें शो में करण ने ट्रोलर्स के मुद्दे पर चर्चा की. अर्जुन कपूर 9 साल बाद मलाइका के साथ रिलेशनशिप में हैं। वे हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. जब अर्जुन से पूछा गया कि वह इससे कैसे निपटते हैं तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो ट्रोलिंग से प्रभावित न होता हो। आपको इसका सामना करना होगा. हां, लोग सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए ट्रोल करते हैं। ये सभी यादृच्छिक टिप्पणियाँ हैं।’
क्या इससे रिश्ते पर असर पड़ता है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने शादी को लेकर भी हिंट दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस शो पर सच्चाई बताना चाहता हूं लेकिन जब हमारा पार्टनर यहां नहीं है तो हमारे भविष्य के बारे में बात करना उचित नहीं है। जब हम उस स्थिति में पहुंचेंगे तो हम इस पर एक-दूसरे से चर्चा करेंगे।’ मैं अभी रिश्ते में जहां हूं उससे बहुत खुश हूं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हमने काफी संघर्ष किया है।’ मैं अभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि अकेले बात करना ठीक नहीं है।’