बैतूल से मांग समाज श्रीराम मंदिर अयोध्या भेज रहा है चांदी से बनी झाड़ू
बैतूल। बैतूल का मांग समाज अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर चांदी से बनी झाड़ू भेज रहा है। इंदौर में 11 दिन में तैयार हुई चांदी की झाड़ू बैतूल पहुंच गई है और शनिवार को शोभायात्रा के बाद अयोध्या रवाना होगी। इस झाड़ू को बनवाने का खर्च एक लाख साठ हजार रुपए बताया जा रहा है।
बैतूल के मांग समाज ने देश में अपने समाज के सहयोग से पौने दो किलो चांदी से शबरी नामक झाड़ू निर्मित कराई है। समाज का यह भी दावा है कि चांदी की यह झाड़ू विश्व की पहली झाड़ू है। उन्होंने श्रीराम मंदिर ट्रस्ट से मांग की है कि इस झाड़ू को श्रीराम लला के चरणों में गर्भगृह में रखा जाए।
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश से भेंट स्वरूप कुछ न कुछ सामग्री जा रही है। बैतूल के मांग समाज की इस अनूठी भेंट को लेकर माना जा रहा है कि छींद के कांटों से बनी झाड़ू इस समाज के जीवन यापन का जरिया है, इसलिए उन्होंने चांदी की झाड़ू भगवान को भेंट करने का विचार बनाया और 1 हजार 751 ग्राम की इस झाड़ू पर लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये का खर्च आया है।