टीबी का उन्मूलन जन भागीदारी बढ़ाकर ही किया जा सकता: जेपी नड्डा

0

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान पर सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित

राज्य में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान बेहतर ढंग से चलाया जा रहा: डॉ इरफान अंसारी

 

RANCHI: केंद्रीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार के मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान पर सभी राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में मंत्री डॉ इरफान अंसारी, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार भी शामिल हुए।

विदित हो की 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान देश के 347 जिलों में चलाई जा रही है, जिनमें झारखंड के चार जिले हजारीबाग, रामगढ़, गुमला एवं सिमडेगा भी शामिल है।

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि टीबी का उन्मूलन जन भागीदारी बढ़कर ही किया जा सकता है।

उन्होंने टीबी के प्रति कलंक एवं भ्रांति दूर करने एवं अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा, टीबी मरीजों को नि-क्षय मित्र बनकर पोषण सहायता उपलब्ध कराने हेतु सभी विभागों, कॉर्पोरेट और गैर सरकारी संस्थाओं को अभियान में आगे आने की कहा।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री झारखंड, डॉक्टर इरफान अंसारी ने ने कहा कि राज्य में में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान बेहतर ढंग से चलाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत जन भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इसका मूल्यांकन एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने झारखंड में अधिक से अधिक निश्वय मित्र बनाने के लिए भी कहा साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से झारखंड के पिछड़ा राज्य होने के नाते यहां के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्बर एवं मेडिकल कॉलेज खोलने

में सहयोग देने की अपील की जिससे कि यहां के लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

राज्य में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभिपान अंतर्गत उच्च जोखिम वाले लोगों का संभावित टीबी जांच एवं उपचार किया जा रहा है इस हेतु नि-क्षय वाहन के माध्यम से लोगों को जागरुक एवं नि-क्षप शिविर आयोजित कर सभी संभावित टीबी मरीजों की जांच की जा रही है।

अभियान 7 दिसंबर से 17 मार्च 2024 तक चलेगा अभियान के सफलता हेतु अधिक से अधिक जन भागीदारी बढ़ाने को कहा गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से  अजय कुमार सिंह प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अबू इमरान अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड एवं डॉक्टर कमलेश कुमार राज्य पक्ष्मा पदाधिकारी झारखंड उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed