Ram Mandir: पहले दिन भक्तों की उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं के बीच मंदिर में दाखिल हुए ATS कमांडो, जानें क्यों?
नई दिल्ली । 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आज यानी 23 जनवरी से आम लोगों के लिए रामलला के पट खुल गए हैं। रामलला के विराजमान होने के बाद से मंदिर में उनके दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के चलते रामलला के कपाट एक घंटे पहले खोले गए। रात 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोगों में मंदिर के अंदर जाने के लिए होड़ मची है। ऐसे में मंदिर के अंदर खचाखच भीड़ के बीच ATS कमांडो दाखिए हुए।
राम मंदिर में दर्शन को लेकर भक्तों की भारी जमा है। आलम यह है कि भीड़ को संभालने में पुलिसवालों के भी पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ की आड़ में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर ATS और RAF के जवानों को रामलला मंदिर के अंदर भेजा गया है।
दरअसल, रामभक्तों की आड़ में किसी तरह की गड़बड़ी ना फैला इसके लिए एटीएस कमांडो की टीम और रेपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तुरंत जांच और सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर के अंदर भेजा गया।
भक्तों के सैलाब की फोटो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर के बाहर और रास्ते से ही भारी भीड़ जमा है। दर्शन के लिए उमड़े हुजूम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में शयन के लिए बंद किए गए रामलला के पट एक घंटे पहले ही खोल दिए गए।