Vayushakti में टारगेट मिस कर गई R-73 मिसाइल, अब इस्तेमाल पर उठ रहे सवाल… देखिए Video
नई दिल्ली । पोखरण में वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास के दौरान वायुसेना के तेजस फाइटर जेट ने एक हवाई टारगटे पर R-73 मिसाइल दागी. मिसाइल टारगेट को मिस कर गई. वहीं, राफेल फाइटर जेट से निकली Mica IR मिसाइल ने टारगेट को सटीकता से हिट किया।
अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या R-73 मिसाइल का इस्तेमाल होना चाहिए? या उसकी जगह कोई और स्वदेशी या विदेशी हथियार देखा जाए।
यहां नीचे देखिए टारगेट मिस होने का Video
In recent Vayushakti 2024, Indian Air Force LCA Tejas fired a R-73 close combat missile which remains unable to hit the target. Their are multiple possibilities that either missile's proximity fuse couldn't got triggered and failed OR pilot prematurely launched the … pic.twitter.com/hhcfizwhCx
— Conflict Watch PSF (@AmRaadPSF) February 19, 2024
तेजस ने R-73 मिसाइल जब दागी तब मौसम सही था. टारगेट सामने था. लेकिन मिसाइल टारगेट के नजदीक से गुजर गई. ऐसा लगता है कि उसका फ्यूज ट्रिगर नहीं हुआ. असली वजह तो पता नहीं चली है, लेकिन इसकी जांच की जरूरत बताई जा रही है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तेजस फाइटर जेट में इस मिसाइल को लगाया जाए या नहीं।
वायुसेना भी R-73 मिसाइल की सीमाएं जानती है. यह मांग लगातार हो रही है कि तेजस फाइटर जेट को ASRAAM से लैस किया जाए. ताकि क्लोज कॉम्बैट के दौरान सटीक निशाना लगाया जा सके. उससे पहले ये भी जानना जरूरी है कि इसी R-73 मिसाइल विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था. इस मिसाइल को भारत में बनाने की तैयारी चल रही थी. फिलहाल इसे रूस का टैक्टिकल मिसाइल कार्पोरेशन बनाती है।
Indian Air Force’s indigenous fighter jets LCA Tejas firing missiles during Exercise #Vayushakti24 at Pokharan today.
– Mr Praneeth Franklinpic.twitter.com/8UYXEzYV3d
— Megh Updates (@MeghUpdates) February 17, 2024
जानिए इस मिसाइल की ताकत और सीमाएं
भारतीय वायुसेना चाहती है कि उसके फाइटर जेट में इस मिसाइल का लेटेस्ट वर्जन R-73E मिसाइल हो. इसे आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत मेक-3 प्रोजेक्ट में बनाया जाएगा. लेटेस्ट वर्जन की रेंज 30 km है. साथ ही उसमें RVV-MD टेक्नोलॉजी लगी है, जिसकी इसकी रेंज बढ़कर 40 km तक हो जाती है।
किसी भी तरह के एयरक्राफ्ट में लगा सकते हैं
यह मिसाइल डॉग फाइट के लिए ही बनी है. ये हवाई टारगेट्स को किसी भी डायरेक्शन से मार कर गिरा सकती है. चाहे दिन हो या फिर रात. यहां तक की इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स वाले माहौल में भी यह मिसाइल दुश्मन टारगेट पर सटीक निशाना लगाती है. इस मिसाइल को फाइटर जेट्स, बमवर्षक या फिर अटैक हेलिकॉप्टर पर लगा सकते हैं।
Vayu Shakti 2024
Oh Man my Mind is literally in Shock after watching some J0kers here on X criticising Tejas for Yday R-73 mess
If R-73 missed its Target after fired from Tejas, so its Missile issue not any thing to do with Jet. Also what u want from Dumb bombs? They… pic.twitter.com/VquLp43yjw
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) February 18, 2024
2500 km/hr की स्पीड से करती है हमला
इस मिसाइल में कम्बाइन्ड गैस एयरोडायनेमिक कंट्रोल सिस्टम लगा है. जो लाइन ऑफ साइट पर 60 डिग्री तक की ताकत देता है. यानी दुश्मन पर हमला करते समय सीधी रेखा में जाती मिसाइल अचानक से इतने एंगल पर घूम भी सकती है. इसकी अधिकतम गति 2500 km/hr है. यह 2 मीटर की ऊंचाई से लेकर 20 km की ऊंचाई तक जा सकती है. अधिकतम 30 km की ऊंचाई तक जा सकती है।