प्रधानमंत्री मोदी आज मेरठ से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के अलावा हाल ही में एनडीए के सहयोगी बने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की रैली दोपहर तीन बजे मोदीपुरम स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर होगी। ऐसा तीसरी बार होगा, जब मोदी उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से करेंगे। यहां से वे मेरठ-हापुड़ के अलावा बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कैराना, सहारनपुर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर आदि लोकसभा सीटों को साधेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा और रालोद कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से मेरठ में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शनिवार को ही मेरठ पहुंच गए। रैली स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।