पीएम मोदी आज शनिवार को मुंबई जाएंगे, करोड़ों की देंगे सौगात

0

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई का दौरा करेंगे. पीएम मोदी मुंबई को करोड़ों की सौगात की देंगे. टनल का उद्घाटन करेंगे. पीएम लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर नए प्लेटफार्मों का उद्घाटन करेंगे. सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर सहित 29,000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी शाम 5:30 बजे गोरेगांव के नेस्‍को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे, वह मुंबई में परिवहन कनेक्टिविटी से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री रेलवे, सड़क और पोर्ट सेक्टर से संबंधित परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईएनएस सचिवालय का दौरा करेंगे. पीएम मोदी नए आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करने के लिए शाम 7 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारतीय समाचार सेवा (आईएनएस) सचिवालय का दौरा करेंगे. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान कई बड़े प्रोजेक्टस को गति देंगे. इस दौरान पीएम ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी कीमत 16,600 करोड़ रुपये है. इस सुरंग की वजह से यात्रा करने में करीब 1 घंटे का समय बचेगा.

मोदी गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिसकी कीमत 6,300 करोड़ रुपये से अधिक है. यह गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेगी. इस प्रोजेक्टस के चलते यात्रा का समय मौजूदा 75 मिनट से घटकर 25 मिनट हो जाएगा. नवी मुंबई में कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग परियोजना और गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही 5,600 करोड़ की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना भी लॉन्च करेंगे, जिसका मकसद युवा बेरोजगारी से निपटना और 18 से 30 वर्ष की आयु के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *