विवेकानंद की प्रतिमा के सामने पीएम मोदी कन्याकुमारी में बैठे हैं ध्‍यान मगन

0

कन्याकुमारी. तमिलनाडु के कन्‍याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की ध्यान साधना मगन हैं. पीएम मोदी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्‍यान में बैठ हुए हैं. बता दें, कन्याकुमारी में पीएम मोदी का 45 घंटे में ध्यान हैं. उनकी ध्यान साधना शनिवार शाम तक चलेगी. सातवें चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी कन्याकुमारी में ध्यान लगा रहे हैं.

प्रधानमंत्री गुरुवार देर शाम से विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन कर रहे हैं. 75 दिनों की लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद जब प्रचार का शोर थमा तो प्रधानमंत्री ध्यान लगाने के लिए गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंच गए. पीएम मोदी ध्यान मंडपम में 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे. यहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.

कन्याकुमारी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले उन्होंने भगवती अम्मन गए. दक्षिण भारतीय पारंपरिक वस्त्र में वो नंगे पांव हाथ जोड़ते हुए मंदिर के अंदर गए. इसके बाद पुजारियों ने पीएम से विधिवत पूजा कराई. वो शाम की आरती में शामिल हुए. मंदिर की परिक्रमा की. पुजारियों ने उन्हें अंगवस्त्र दिया. पीएम मोदी को देवी मां की एक तस्वीर भी भेंट की गई. बता दें कि अम्मन मंदिर 108 शक्ति पीठों में एक है. ये मंदिर करीब 3000 साल पुराना है.

अम्मन मंदिर में पूजा पाठ के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बोट से विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम पहुंचे. ध्यान मंडपम में उन्होंने विवेकानंद और राम कृष्ण परमहंस के सामने हाथ जोड़े. फूल चढ़ाए. इसके बाद पीएम मोदी ध्यान साधना में बैठ गए. पीएम मोदी जिस विवेकांनद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगा रहे हैं दरअसल ये वही जगह है जहां 132 साल पहले शिकागो जाने से पहले स्वामी विवेकानंद तैरकर पहुंचे थे. उन्होंने तीन दिन तक ध्यान लगाया और तप किया था. कन्याकुमारी में तप का स्वामी विवेकानंद के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा. माना जाता है कि यहां विवेकानंद को भारत माता के बारे में दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ और उन्‍होंने विकसित भारत का सपना देखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed