PM मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (28 नवंबर) को नई दिल्ली में अपने आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी रात 8 बजे केंद्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। दोनों अहम बैठकें प्रधानमंत्री के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होंगी।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में केंद्र 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किसी बड़े कदम की योजना बना रही है।
ये बैठकें इसलिए भी खास है क्योंकि पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।
दूसरी और कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज मंगलवार को चुनावी राज्य तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे।
राहुल गांधी रोड शो करेंगे, जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी।
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी तेलंगाना जाएंगे। जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव-2023 के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।
तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी और बाकी अन्य राज्यों के साथ 03 दिसंबर को परिणाम जारी होंगे। तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख नेता आज पूरा जोर लगाएंगे।
स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैली और रोड शो आज होने वाली है।
भाजपा नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहित अन्य नेताओं ने 27 नवंबर को तेलंगाना में कई रोड और चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था।
आज भी भाजपा के कई नेताओं के तेलंगाना में पहुंचने की संभावना है।