Panchang: राम मंदिर में कितने बजे से होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, 84 सेकेंड का है मुहूर्त

0

नई दिल्ली । आज पौष शुक्ल द्वादशी तिथि है. आज अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होगा. अभिजीत मुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11:32 बजे से 12:54:04 बजे तक रहेगा। वहीं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 12:29:08 बजे से 12:30:32 बजे तक की जाएगी. यानी सिर्फ 84 सेकेंड के बेहद शुभ मुहूर्त में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

जानिए आज का पंचांग

तारीखः 22 जनवरी
वारः सोमवार
तिथिः द्वादशी (शाम 7.52 बजे तक इसके बाद त्रयोदशी तिथि)

मासः पौष
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः मृगशिरा (कल सुबह 4.59 बजे तक इसके बाद आद्रा नक्षत्र)

करणः बव (सुबह 7.40 बजे तक इसके बाद कौलव करण)
योगः ब्रह्म योग (सुबह 8.46 बजे तक इसके बाद ऐन्द्र योग)
चंद्रमा का शाम 4.23 बजे तक वृष इसके बाद मिथुन राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 7.13 बजे
सूर्यास्तः शाम 5.51 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व

विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबलः भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबलः वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन

आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.27 बजे से 6.20 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.19 बजे से 3.01 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 5.49 बजे से 6.16 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 7.13 बजे से 8.33 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 12.06 से 12.59 बजे तक रहेगा।

आज का अशुभ मुहूर्त

आज राहुकाल दोपहर 7.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा. यमगंड सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. गुलिक काल दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल दोपहर 12.54 बजे से 1.36 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 3.01 बजे से 3.44 बजे तक रहेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed