UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी खुलकर आई समाने, कर दिया बड़ा एलान, कहा- राज पाट…

0

नई दिल्‍ली । राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने सामने आया है। उन्होंने कहा कि वो अलग हटकर हमारा समर्थन कर रहे हैं वहीं मंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि “अगर राजपाठ नहीं मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा”। राजभर ने कहा कि इतिहास दर्ज है कि होली के दिन ही भर जाति का राजपाट छीना गया था।

जाति का राज पाट होली के दिन ही छीना गया

ओम प्रकाश राजभर से मंत्री पद को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “आप देखते जाइए क्या होता है। हम तो होली मनाते नहीं है। क्योंकि जब से हमने इतिहास पढ़ा है कि भर जाति का राज पाट होली के दिन ही छीना गया है। जब इस देश में 585 राजा होते थे तो देश में 165 अकेले भर ही राजा थे। ये इतने मस्त हो गए होली के दिन कि इनको खिला-पिला कर राजपाट छीन लिया गया। इसलिए जब तक मैं राजपाट नहीं ले लेता।।तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा।

अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदेश का राजा मुख्यमंत्री और देश का राजा प्रधानमंत्री होता हैं। हम तो हमेशा से ही वंचितों को जगाने का काम करते रहते हैं। सुभासपा प्रमुख ने इस दौरान राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग पर भी तंज कसा और कहा कि “आपने देखा होगा कि उनका (अखिलेश यादव) दाहिना हाथ (मनोज पांडे) भी उधर चले गए। कभी हमने सोचा नहीं था लेकिन अखिलेश जी ने इशारा कर दिया कि जाओ उधर काम देखो, चले गए सब।।वो (अखिेलेश यादव) सिर्फ दिखाने के लिए नाराजगी दिखा रहे हैं। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के अलग होते हैं।

राज्यसभा चुनाव में सुभासपा के भी एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है। इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारी पार्टी के सिंबल पर अपने आदमी को चुनाव लड़वाया था, उसी विधायक ने हमारी पार्टी से क्रॉस वोटिंग की। हम उस विधायक की सदस्यता खत्म करेंगे।” राजभर ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बात कहता हूँ ‘मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा।।

दरअसल पिछले साल जुलाई में ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से ही उन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर हैं। लेकिन, अब तक उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। जिसे लेकर अक्सर उनसे सवाल पूछे जाते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *