अफसर पहुंचे नक्सल प्रभावित पुसनार-कावड़गांव में, ग्रामीणों को शासन की योजनाएं बताईं
बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत पुसनार-कावडग़ांव का दौरा करते शुक्रवार को बस्तर आईजी सुन्दरराज पी., बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय के साथ ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों से शासन के विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास कार्यों के संबंध चर्चा की। पानी, बिजली, सडक़, आंगनबाड़ी, स्कूल-आश्रम, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया।
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. द्वारा चर्चा के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि वनांचल क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने की दिशा में पुलिस एवं सुरक्षाबल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों को मुलभूत सुविधाओं एवं अन्य शासन के कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। भ्रमण के दौरान कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा रेंज, एसके. मिश्रा, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ सहित सीआरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।