रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मुसलमानों ने जीता दिल, जिस नूंह में हिंसा हुआ वहां साफ-सफाई करते दिखे मुस्लिम

0

नई दिल्‍ली । अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नूंह का नजारा भी बेहद खास था। शहर के 15 मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक पूजा अर्चना के लिए लोग पहुंचते रहे। गांव मालब के मलेश्वर महादेव मंदिर में मुस्लिम समाज के लोगों ने सफाई अभियान चलाया। उधर, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट रही। दोपहर बाद जगह-जगह भंडारे भी लगाए गए। सभी जगह शांति बनी रही।

नलहड़ मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या में भगवान रामलाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नलहड़ मंदिर नूंह में सोमवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक डॉक्टर रवि ठकरान ने बताया कि नलहड़ मेडिकल कॉलेज से मेडिकल के छात्र भी मंदिर पहुंचे और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। डॉक्टर स्टाफ और मेडिकल के छात्रों ने कॉलेज से लेकर मंदिर तक यात्रा भी निकाली। यात्रा में डॉक्टर राहुल कश्यप, डॉक्टर सुमित यादव, डॉक्टर टोनी जोवेल सहित कई लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed