नीट का सिलेबस जारी, जल्द शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया

0

नीट परीक्षा की तैयारी परीक्षार्थी अपनी तैयारी को फाइनल टच देने में लगे

RANCHI : नीट की परीक्षा 4 मई को होनी है। मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज सिलेबस जारी कर दिया गया है।

ऐसे में आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए टॉपिक्स फाइनल हो चुके हैं।

वहीं, डॉक्टर बनने का सपना संजोय परीक्षार्थीअपनी तैयारी को फाइनल टच देने में लगे हुए है।

ऐसे में शेष दिन उन विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिन्हें नीट की परीक्षा में शामिल होना है।

एक ओर विद्यार्थी बेहतर अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।

वहीं, दूसरी ओर उनके माता पिता अपने बच्चों से अच्छे रैंक की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

बदलते परिवेश में नीट की परीक्षा में भी कई तरह के बदलाव समय समय पर होते रहें है।

ऐसे में परीक्षार्थियों को एक्सपर्ट की सलाह पर भी ध्यान देना आवश्यक हैं।

इसी कड़ी में टाइम मैनेजमेट कैसे करे, एक दिन में कम से कम कितने घंटे पढ़ाई करे, जिससे की विद्यार्थी परीक्षा में बेहतर परिणाम ला सकें।

वनांचल डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल – बीडीएस व एमडीएस गढ़वा एवं देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च अस्पताल – बीएचएमएस व एमडी (होम्योपैथी) गढ़वा के मैनेजिंग ट्रस्टी पवन सिंह ने अपनी राय दी है।

हर दिन टेस्ट पेपर पर करें फोकस: पवन सिंह

पवन सिंह ने कहा कि नीट में 50% सवाल जीवविज्ञान से पूछे जाते रहें हैं।

वर्तमान समय में विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी तीनों विषयों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर रिवीजन करें। हर दिन टेस्ट पेपर बनाये।

इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नों पर भी फोकस करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed