Nafe Singh Rathee: इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, इन चार लोगों पर केस दर्ज

0

नई दिल्‍ली । हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हरियाणा पुलिस ने एफआईआर में नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल नाम के 4 लोगों को नामित किया है।

आपको बता दें कि रविवार को नफे सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े हो रहे है. विपक्ष लगातार खट्टर सरकार पर हमलावर है. नफे सिंह राठी की हत्या पर उनके बेटे जितेंद्र राठी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

‘आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार’

नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कि मेरे पिता की हत्या के बाद डेड बॉडी रात को तीन साढ़े तीन बजे के बाद मोर्चरी में शिफ्ट करवा दी गई थी. एफआईआर सुबह करीब 4 बजे दर्ज की गई है. एफआईआर में जो-जो नाम है जिन्होंने हत्या की है जब तक पुलिस प्रशासन उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगा, तब तक हम पिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. जितेंद्र राठी ने कहा पुलिस ने अभी तक हमें कोई सुरक्षा नहीं दी है. पुलिस प्रशासन क्या इंतजार कर रहा है कि हमारे परिवार से किसी और को मौत के घाट उतार दिया जाए. जब तक प्रशासन आरोपियों को अरेस्ट नहीं करता और परिवार को सुरक्षा नहीं देता तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

‘स्थानीय नेताओं का हाथ होने का जताया अंदेशा’

वहीं जब जितेंद्र राठी से मीडिया ने सवाल किया कि क्या आपके पिता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है? इसपर उन्होंने कहा कि मैं इसमें स्थानीय नेताओं और बीजेपी नेताओं का हाथ मानता हूं, बाहर की गैंग का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. जिसपर हमें शक है हमने एफआईआर में उनके नाम दर्ज करवाए है।

‘रेलवे क्रासिंग के ऊपर गाड़ी पर बरसाई गोलियां’

आपको बता दें पुलिस के अनुसार रेलवे क्रासिंग पर रविवार को जब नफे सिंह राठी की गाड़ी आकर रूकी तो अचानक दूसरी गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया. इस दौरान नफे सिंह राठी और एक कार्यकर्त्ता की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका झज्जर ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed