MNS प्रमुख राज ठाकरे की MNS एंट्री तय, दिल्ली में अमित शाह से मिले राज ठाकरे

0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया है, लेकिन महाराष्ट्र में अभी तक इस पर डील फाइनल नहीं हो सकी है। इसी बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

राज ठाकरे दिल्ली में एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मंगलवार सुबह राज ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद राज ठाकरे होटल से निकले और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए।

डिप्टी सीएम ने दिए थे संकेत

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि एमएनएस के साथ गठबंधन के बारे में निर्णय सही समय पर लिया जाएगा। एमएनएस का रुख भाजपा से अलग नहीं है। हम क्षेत्रीय गौरव में विश्वास करते हैं। एमएनएस ने मराठी मानुष के अलावा हिंदुत्व के बारे में भी बात की है।

क्या बोली सुप्रिया सुले?

वहीं, एनसीपी सांसद ने राज ठाकरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज ठाकरे के दिल्ली दौरे पर सुप्रिया सुले ने कहा कि वह दिल्ली गए हैं। देखना यह है कि वह वहां किससे मिलेंगे। मुझे लगता है कि यह समय भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ने का है। वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या एमएनएस को एमवीए में शामिल किया जाएगा। एनसीपी नेता ने इस पर कहा, ‘एमवीए में सभी का स्वागत और सम्मान किया जाएगा।’

मुंबई दक्षिण सीट पर MNS का प्रभाव

राज ठाकरे महाराष्ट्र में एक या दो लोकसभा सीटों की मांग कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि एनडीए एमएनएस को दक्षिण मुंबई की सीट दे सकती है। राज ठाकरे का यहां खासा प्रभाव माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed