मालदीव की टूरिस्‍ट इंडस्‍ट्री घुटनों पर आई ,भारत से पंगा लेकर पछता रहा

0

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों की अपमानजनक टिप्‍पणियों के बाद दोनों देशों के रिश्‍तों में बढ़ी तल्‍खी ने मालदीव की टूरिस्‍ट इंडस्‍ट्री को हिलाकर रख दिया है। ईज माई ट्रिप (Ease My Trip) द्वारा मालदीव की सभी बुकिंग कैंसिल करने की घोषणा और भारतीयों द्वारा सोशल मीडिया पर मालदीव के बॉयकाट की खबरों के चलते मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स (MATATO) घुटनों पर आ गया है। एसोसिएशन ने अब ईज माई ट्रिप (Ease My Trip) के सीईओ निशांत पिट्टी को पत्र लिखकर अपने प्‍लेटफॉर्म पर दोबारा मालदीव के लिए बुकिंग शुरू करने की गुहार लगाई है।

टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ने निशांत पिट्टी को लिखे अपने पत्र में मालदीव के मंत्रियों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर दुख जताया है। पत्र में भारतीयों को अपने भाई और बहन बताते हुए संबंधों को सुधारने की अपील की गई है। पत्र में ये कहा गया है कि भारतीय बाजार मालदीव के पर्यटन क्षेत्र के लिए बहुत जरूरी ताकत है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत के साथ मालदीव के संबंध सुधरे।

भारतीय बिजनेस पार्टनर नहीं, हमारे भाई-बहन
ईज माई ट्रिप (Ease My Trip) के सीईओ निशांत पिट्टी के नाम लिखे गए इस पत्र में MATATO के अध्‍यक्ष अब्‍दुलिया घियास और उपाध्‍यक्ष मोहम्‍मद सेज वलिद ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्‍पणी करने वाले मंत्री, मालदीव के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्‍व नहीं करते हैं। हम भारतीय को केवल अपना बिजनेस पार्टनर नहीं मानते हैं, बल्कि उन्‍हें भाई-बहन मानते हैं। एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि हम मानते हैं देशों के बीच में पुलों का निर्माण उनके बीच दीवारों के बनाएं जाने से कहीं ज्यादा बेहतर है और इससे भविष्य की प्रगति जुड़ी है।

मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने लिखा, “पर्यटन मालदीव की जीवनधारा है, जो हमारे सकल घरेलू उत्पाद में दो-तिहाई से अधिक का योगदान देता है और लगभग 44,000 मालदीववासियों को आजीविका प्रदान करता है जो सीधे पर्यटन क्षेत्र में काम करते हैं। ‘हम चाहते हैं कि आप जानें कि हमारे राष्ट्रों को जोड़ने वाले बंधन राजनीति से परे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed