लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपने 23 राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी एवं सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विजयंत पांडा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी होंगे। बिहार में सियासी उठा पठक के बीच विनोद तावडे को प्रभारी और सांसद दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया गया है। पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे प्रभारी और अमित मालवीय और आशा लकड़ा सह प्रभारी होंगे।
प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभार दिया गया है। सांसद बिपलब देव को हिमाचल प्रदेश, झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेई, कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल और सुधाकर रेड्डी का नाम तय किया गया है। तरुण चुघ को जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा मध्य प्रदेश में डॉक्टर महेंद्र सिंह और सहयोगी के तौर पर सतीश उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है।
विजय रुपाणी को पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभार मिला है। पंजाब में सहयोगी के तौर पर नरेंद्र सिंह होंगे। तमिलनाडु में अरविंद मेनन प्रभारी, सुधाकर रेड्डी सह प्रभारी और उत्तराखंड दुष्यंत कुमार गौतम प्रभारी होंगे।