Indian Navy Bharti : नेवी में इस एंट्री स्कीम से ऑफिसर की सीधी भर्ती, मिलेगी 1.77 लाख सैलरी

0

नई दिल्‍ली । भारतीय नौसेना में 12वीं पास के लिए 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम भर्ती निकली है. इसके जरिए नौसेना में ऑफिसर रैंक पर परमानेंट कमीशन मिलेगा. नौसेना की इस सीधी भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

जुलाई 2024 कोर्स के लिए आवेदन 6 जनवरी को शुरू हुआ है. इसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी है. आवेदन नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर करना है. इस कैडेट स्कीम के माध्यम से नौसेना में कुल 35 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें से 10 वैकेंसी महिलाओं के लिए है।

साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से 12वीं पास करने वाले वे स्टूडेंट इस एंट्री स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो जेईई मेन्स 2023 में शामिल हुए थे. जेईई मेन्स कीर रैंक के आधार पर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. इंटरव्यू के लिए जेईई मेन्स की रैंक के आधार पर बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू पांच दिन तक चलता है. कई राउंड के टेस्ट में कैंडिडेट्स के शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है।

चार साल बाद बनते हैं सब लेफ्टिनेंट

एसएसबी इंटरव्यू क्रैक करने वालों को कोर्स के लिए इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल में भेज दिया जाता है. जहां एक कैडेट्स के रूप में चार साल तक बीटेक डिग्री पूरी करने के साथ आर्मी की ट्रेनिंग भी करेंगे. कोर्स पूरा होने के बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री मिलेगी. साथ ही नौसेना में सब लेफ्टिनेंट रैंक पर परमानेंट कमीशन भी मिलेगा. इस पद पर 56,100 से ₹1,77,500 पे स्केल के अनुसार सैलरी मिलेगी।

नौसेना में वैकेंसी

नौसेना की एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल ब्रांच में कुल 35 वैकेंसी है. जिसमें से 10 महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है.

नौसेना 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम नोटिफिकेशन

योग्यता

12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से कम से कम 70 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए. इसके अलावा अग्रेजी में 50% नंबर होने चाहिए. साथ ही जेईई मेन्स 2023 भर पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2007 के बीच हुआ होना चाहिए. मतलब उम्र सीमा 17 से 21 साल है. उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157 होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed