पहले तो चोरी की फिर माफीनामा लिखकर लौटाए मेडल, फिल्म डायरेक्टर के घर लगाई थी सेंध; जानें क्या है मामला

0

नई दिल्‍ली । तमिलनाडु के मदुरई (Madurai, Tamil Nadu)में चोरी का एक अजीबोगरीब (kinda weird)मामला सामने आया है। चोर ने पहले (The thief first)तो चोरी की, लेकिन बाद में माफीनामा नोट (apology note)लिखकर चोरी का सामना वहीं छोड़ दिया। चोर ने माफीनामे में लिखा, ‘सर, हमें माफ कर दीजिए। आपकी मेहनत आपकी है।’ चोरों ने इस नोट के साथ दो चमकदार राष्ट्रीय पुरस्कार पदक भी वहीं पर छोड़ दिया। यह चोरी बीते आठ फरवरी को उसिलामपट्टी में पुरस्कार विजेता तमिल फिल्म निर्देशक एम मणिकंदन के घर हुई थी। इस दौरान चोरों ने एक लाख रुपये, पांच सोने के सिक्के और उनके दो राष्ट्रीय पुरस्कार पदक चुरा लिए।

सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता

मणिकंदन की पहली फिल्म ‘काका मुत्तई’ ने 2015 में 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता था। उनकी फिल्म ‘कदैसी विवासयी’ ने 2023 में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म का पुरस्कार जीता था। वह अब रहते हैं चेन्नई में, लेकिन उसिलामपट्टी में उनका एक घर है। इस घर की देखरेख कर्मचारी करते हैं, यहां उनका एक पालतू कुत्ता भी रहता।

दो पदक और तमिल में माफीनामा मिला

चोरी के बाद उसिलामपट्टी टाउन पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद चोर उसिलामपट्टी में डायरेक्टर के घर लौट आए और सोमवार की रात को घर के सामने एक प्लास्टिक बैग फेंक दिया। कर्मचारियों को दो पदक और तमिल में माफीनामा मिला।

घर सुनसान इलाके में होने के कारण पुलिस को कोई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि चोरों ने मेडल तो लौटा दिए, लेकिन पैसे और गहने नहीं लौटाए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed