Kuno National Park में मादा चीता ज्वाला ने 3 शावकों को दिया जन्म, CM मोहन यादव ने जताई खुशी…कही ये बात

0

भोपाल । कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में मंगलवार को तीन चीता शावकों का जन्म हुआ है. मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है. तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। इससे पहले मार्च 2023 में ज्वाला चीता (Leopard) ने चार शावकों को जन्म दिया था, इनमें से तीन शावकों की मौत हो चुकी है।

सीएम ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए कूनो में शुरू किया गया अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है. एशिया से गायब हुए चीते मध्य प्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में ना सिर्फ फल फूल रहे हैं, बल्कि वंश वृद्धि भी हो रही है. ये प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. कूनो में मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है. प्रदेश में चीता प्रजाति के प्राणियों की संख्या अब 21 हो गई है।

चीता पुनरोत्थान कार्यक्रम

बता दें कि, चीता प्रोजेक्ट की जब शुरुआत हुई थी उस वक्त कुल 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे. उसके बाद साउथ अफ्रीका से भी 12 चीते लाए गए थे. ये सब चीता पुनरोत्थान कार्यक्रम के तहत किया गया था. भारत से पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी इस प्रजाति को बचाने के लिए ये विशेष प्रोग्राम चलाया गया था. कुल 20 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed