हिमाचल सरकार की छवि को धूमिल करने के इरादे से झूठी खबरें चलाई, एक्‍शन में पुलिस

0

नई दिल्‍ली । फेसबुक पर कांग्रेस की सुक्खू सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने के मामले सामने आए हैं। शिमला पुलिस ने दो व्यक्तियों की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फेसबुक पर अपना न्यूज़ चैनल बनाकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सरकार के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है।

हिमाचल सरकार की छवि को धूमिल करने का उद्देश्य

पहले मामले में छोटा शिमला निवासी प्रमोद गुप्ता ने शिकायत दी है कि एडीएम न्यूज़ भारत नामक न्यूज़ चैनल ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व हिमाचल सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से फेसबुक चैनल पर एक वीडियो जारी किया है। दूसरा मामला छोटा शिमला के ही रहने वाले प्रमोद गुप्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उन्होंने अपनी शिकायत में न्यूज़-4 हिमालय नामक न्यूज़ चैनल पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और हिमाचल सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक फेसबुक पर इस कथित न्यूज़ चैनल ने कांग्रेस सरकार और उनके नेताओं को बदनाम करने के लिए एक वीडियो अपलोड किया है।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोनों मामलों में सदर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 336(4) व 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि कल ही प्रदेश सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठी खबर चलाने पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाई जा रही झूठी खबरों पर कड़ा संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाई जा रही झूठी खबरों पर कड़ा संज्ञान लिया है तथा ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने की साजिश के तहत बिना तथ्यों के दुष्प्रचार किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने दुष्प्रचार में शामिल इन चैनलों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं ताकि मुख्यमंत्री के खिलाफ चलाए जा रहे तथ्यहीन दुष्प्रचार को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed