अयोध्या आने वाले श्रद्धालु हो जाऐं सावधान, ऑनलाइन ठगी मामले में लोगों से सतर्क रहने की अपील
नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में साइबर ठगों की नजर अब इन श्रद्धालुओं पर टिक गई है। पिछले कुछ दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में आ गई हैं। पुलिस का कहना है कि वो इन मामलों की जांच कर रही है। इसके साथ ही लोगों को भी सावधान रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है।
अयोध्या के एसएसपी राज करण नैय्यर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें दो शिकायतें मिली थी कि जब वो अयोध्या में ऑनलाइन होटल सर्च करके देख रहे थे, तो उन्हें एक लिंक मिला जिसमें उन्हें बिरला धर्मशाला के रूप में एक लिंक मिला और रूम के नाम पर उनसे पैसा जमा करने का कहा गया। जब इन्होंने पैसे जमा कर दिए तो पता लगा कि वो फर्जी है, उनका पैसा चला गया है।
श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़े
एसएसपी ने कहा कि ये शिकायत मिलने के बाद हमने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और थाना अयोध्या में इसमें जांच शुरू कर दी गई है। जो भी हमारी आगे की टीम हैं वो इस पर लगी हुई है। इस तरह की साइबर ठगी के मामले मामले कई दूसरे प्रदेशों में भी सामने आ रहे है जिसमें सभी शिकायतों को इकट्ठा करके इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
एसएसपी ने बताया कि इस तरह के मामलों से निपटने के लिए हमारे द्वारा भी सतर्कता की जा रही है। हमारे जितने भी सोशल मीडिया हैंडल हैं और ट्विटर हैंडल हैं उनके जरिए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में अयोध्या पुलिस द्वारा भी लोकल लोगों को सतर्क रहने की जानकारी दी जा रही हैं। लेकिन, जो बाहर से आने वाले लोग हैं। उन्हें जागरुक करने के लिए हमारी कोशिश की हैं मीडिया के ज़रिए ये बात उन तक भी पहुंचाई।
पुलिस प्रशासन की ओर से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से सावधान रहने की अपील गई है। एसएसपी ने कहा कि अगर किसी तरह की कोई बुकिंग करनी है तो जो भी हमारी आधिकारिक वेबसाइट है उसी के जरिए बुकिंग कराई जाए। नहीं तो जो भी अयोध्या नगर निगम का एप है उससे बुकिंग कराए ताकि इस तरह की ठगी से बच सकें।