रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स में मुकाबला, जानें कौन किसपर भारी? देखें रिकॉर्ड

0


बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आमने-सामने रहने वाली है।मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 10वां मैच भारतीयसमयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है। मैच में आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस संभालने वाले हैं। वहीं केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में कुल 32 बार भिड़ चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक आमने-सामने की लड़ाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर बढ़त बनाए रखी है। इन 32 मैचों में से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

RCB vs KKR Head to Head Record & Stats:

आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए कुल मैच 32
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा जीते गए मैच 18
रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा जीते गए मैच 14
बेनतीजा मैच 0

दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs KKR Squad)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, सिल्वर पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल्स जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, साइमन शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश फोल्डर, टॉम कर्ण, लोकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पेंज, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रादरफोर्ड, अंग्रक्ष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमान इमाम गुरबाज, वैभव अरोरा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरुण शेखर, मिशेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed