सीबीआई का बड़ा खुलासा, मालदीव की एक महिला की भारत में अवैध हिरासत को सही ठहराने रचा था इसरो जासूसी प्रकरण

0

तिरुवनंतपुरम। सीबीआई ने केरल की एक अदालत में 1994 का इसरो जासूसी प्रकरण को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई के अनुसार जासूसी का ये पूरा प्रकरण मालदीव की एक महिला की भारत में अवैध हिरासत को सही ठहराने के लिए रचा गया था। दरअसल ये प्लान केरल पुलिस के एक तत्कालीन विशेष शाखा अधिकारी ने रचा था। बता दें कि इसी केस में इसरो और भारत के पूर्व अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन को फंसाया गया था। सीबीआई ने बीते माह जून में आरोप पत्र दायर किया था लेकिन ये अब सार्वजनिक हुआ है।

कोर्ट में दायर किए गए आरोप पत्र में सीबीआई ने बताया है कि मालदीव की नागरिक मरियम रशीदा ने केरल पुलिस की तत्कालीन विशेष शाखा के अधिकारी की इच्छा को मानने से मना कर दिया था। इसके बाद विजयन ने रशीदा के ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स और हवाई टिकट ले लिए ताकि रशीदा देश से रवाना न हो पाए। विजयन को पता लगा कि रशीदा इसरो के वैज्ञानिक डी शशिकुमारन के संपर्क में थी। तब रशीदा और उसकी मालदीव की दोस्त फौजिया हसन पर निगरानी रखी गई।

कोर्ट में सीबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने सहायक खुफिया ब्यूरो एसआईबी को भी महिलाओं के बारे में सूचना दी थी। हालांकि विदेशी नागरिकों की जांच करने वाली आईबी अधिकारियों को इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद रशीदा को वैध वीजा के बिना देश में रहने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। सीबीआई ने कोर्ट में बताया है कि जासूसी मामले में नंबी नारायणन और मालदीव की दो महिलाओं समेत पांच अन्य लोगों कथित तौर पर फंसाने के लिए पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *