बॉबी कटारिया के घर से मिले 20 लाख कैश और भी कई चीजें

0

नई दिल्ली। विदेश में बढ़िया नौकरी और मोटी सैलरी का लालच देकर ठगी करने वाले यूट्यूबर बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया को लेकर राज खुलने लगे हैं। कबूतरबाजी का खेल खेलने वाले बॉबी कटारिया ने गुरुग्राम के अलावा फरीदाबाद और राजस्थान के सीकर में भी ऑफिस नाम के जाल फैला रखे थे। एमबीके ग्लोबल नाम की अपनी कंपनी से वो लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देता था। एफआईआर दर्ज होने के बाद सोमवार को जब एनआईए और पुलिस ने उसके गुरुग्राम स्थित घर पर छापा मारा तब कई अचंभित कर देने वाली जानकारियों से सामना हुआ।

गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया के बारे में बताया कि केंद्रीय एजेंसी एनआईए के इनपुट पर उसे गिरफ्तार किया गया था। बॉबी कटारिया ने यूपी के दो युवकों से करीब 4 लाख रुपए लेकर उन्हें लाओस भेजा और वहां उनसे अवैध काम कराया गया। शिकायत मिलने के बाद बॉबी कटारिया के ऊपर गुरुग्राम पुलिस ने 420, मानव तस्करी, इमिग्रेशन एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक बॉबी कटारिया ने गुरुग्राम के सेक्टर-109 में द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे बने कांसियेंट वन मॉल में अपना ऑफिस खोल रखा है। सोमवार सुबह पुलिस की टीमों ने उसके ऑफिस और घर पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान बॉबी कटारिया के गुरुग्राम स्थित घर से 20 लाख रुपए कैश, चार मोबाइल फोन और कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए। इस केस में अभी केवल बॉबी कटारिया की ही गिरफ्तारी हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-81 के पुरी 81 बिजनेस हब और सीकर में कल्याण सर्कल पर नटराज होटल के पास एएमआर प्लाजा में भी बॉबी कटारिया ने अपना ऑफिस खोल रखा है।

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि बॉबी कटारिया पर इससे पहले भी अलग-अलग धाराओं में सात मामले दर्ज हैं। उसका लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। आपको बता दें कि बॉबी कटारिया सबसे पहले उस वक्त खबरों में आया, जब दिसंबर 2017 में एक महिला ने उसके ऊपर पैसे ऐंठने और गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया। महिला का अपने पति से कुछ विवाद था, जिसे सुलझाने के बदले में बॉबी कटारिया ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की। महिला ने जब पैसे देने से इनकार किया तो बॉबी ने उसके साथ सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार किया। इस मामले में 10 जनवरी 2018 को बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया गया था।

बॉबी कटारिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट करता रहता है। उसका एक यूट्यूब चैनल भी है। मीडिया के मुताबिक बॉबी कटारिया करीब 41 करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक है। बताया जाता है कि गुरुग्राम में एक लग्जरी घर के अलावा उसके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन है। इसके अलावा बॉबी कटारिया 2019 में हरियाणा की फरीदाबाद सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है। इस चुनाव में उसे महज 393 वोट ही मिले थे और उसकी जमानत जब्त हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed