हंगामा करने वाली नीलम बोली- हम स्टूडेंट हैं और बेरोजगार हैं, संसद के बाहर मांग कर रहे थे
नई दिल्ली। संसद के बाहर हंगामा करने वाली नीलम को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली नीलम ने कहा कि वह स्टूडेंट हैं और बेरोजगार है। उसका किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है। नीलम ने कहा, हमारे माता-पिता मज़दूर हैं। छोटे किसान हैं। सरकार हम पर अत्याचार कर रही है। हमारी बात नहीं सुनी जाती है। हर जगह हमारी आवाज दबाने की कोशिश होती है। संसद मार्ग थाने के अमोल शिंदे और नीलम को हिरासत में रखा गया है। फोरेंसिक टीम संसद मार्ग थाने पंहुची और अमोल और नीलम के पास से जब्त सामान लेकर निकली है। उधर, महाराष्ट्र पुलिस ने अमोल शिंदे के घर का पता लगा लिया है. पुलिस उसके घर पहुंच रही है। इससे पहले, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और धुआं फैला दिया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही अचानक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। घटना के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है तथा इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो धुआं सदन में फैलाया गया था वह साधारण था और इसको लेकर चिंता कोई बात नहीं है।