सबसे पहले न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत, जश्नों का दौर शुरू

0

 

नई दिल्‍ली । दुनिया में नए साल का आगाज हो गया। न्यूजीलैंड में सबसे पहले साल 2024 का स्वागत हुआ और खुशी मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आधी रात को अपने घरों से बाहर निकल आए और नए साल का जश्न मनाया। बड़ी संख्या में लोग रेस्टोरेंट्स, पबों, डिस्को, सार्वजनिक स्थानों पार्टियां कर जश्न मना रहे हैं। दुनिया में सबसे पहले नया साल प्रशांत महासागर के ऑस्ट्रेलिया के स्वामित्व वाले टोंगा नामक आइलैंड में आता है ।

यहां सबसे पहले 12 बजते हैं और इसी के साथ शुरु हो जाता है नए साल का सेलिब्रेशन। टोंगा के साथ ही समोआ और किरीबाती में भी सबसे पहले एक ही समय नए साल का आगमन होता है। 31 दिसंबर को जब भारत में दोपहर के लगभग 4.30 का समय होता है, उसी दौरान टोंगा नाम के आइलैंड में रात के 12 बज रहे होते हैं। इस तरह लगभर साढ़े सात घंटे पहले वहा नया साल शुरु हो जाता है जबकि सबसे बाद में नए साल आने की तो अमेरिका के पास हाउलैंड और बेकर आइलैंड्स में सबसे आखिर में (भारतीय समय 1 जनवरी को 5.30 बजे) नए साल का प्रवेश होता है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर अलग अलग देशों में कई तरह की परंपराएं हैं। नीदरलैंड्स में नए साल का आगाज़ समंदर के ठंडे पानी में डुबकी लगाकर किया जाता है। मान्यता है कि इससे नए साल की शुरुआत अच्छी होगी।
इसी चीन में एक महीने पहले से ही नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरु हो जाता है। लोग घरों की साफ सफाई और रंग रोगन करते हैं और नए साल पर लाल रंग के कपड़े पहनने की प्रथा है। वहीं इटली में तो लोग अपनी खिड़कियों से फर्नीचर बाहर फेंकते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से वो अपनी पुरानी और बुरी यादों को दूर कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed