रेल किराया बढ़ाकर गरीबों का हक मार रही मोदी सरकार :राहुल गांधी
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए शनिवार को कहा कि वह विभिन्न श्रेणियों का रेल किराया बढ़ाकर गरीबों का हक मार रही है और बुजुर्गों के लिए रेल किराया छूट खत्म कर वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्याय कर रही है।
राहुल गांधी ने आज ‘एक्स’ पर कहा कि रेल गरीब की सवारी है लेकिन मोदी सरकार गरीबों को इससे वंचित करना चाहती है इसलिए हर श्रेणी के किराया में बढ़ोतरी की जा रही है।
उन्होंने कहा, “गरीबों की सवारी’ भारतीय रेल के हर वर्ग का किराया बढ़ाया गया, किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट तक खत्म कर दी गई,प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए, निजीकरण के द्वार खोल दिये गए, जनता की मेहनत की कमाई से निचोड़ा जा रहा यह पैसा क्या ‘सेल्फी स्टैंड’ बनाने के लिए था।