‘राज्य उड़ता महाराष्ट्र बनने वाला है’ ड्रग के खतरे पर सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
मुंबई । महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियों ने राज्य में नशीली दवाओं के खतरे को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कुछ मंत्रियों पर ड्रग रैकेटियर ललिट पाटिल को बचाने का आरोप भी लगाया है। महा विकास आघाड़ी दल (जिसमें उद्धव शिवसेना, शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं) ने विधान भवन की सीढ़ियों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए।
महाराष्ट्र के युवा ड्रग्स के आदी हो रहे
इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, अंबादास दानवे, एमएलसी सतेज पाटिल और अन्य विधायकों ने हिस्सा लिया। विजय वडेट्टीवार ने उत्तरी राज्यों में ड्रग्स संकट पर बने 2016 की बॉलीवुड फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के युवा ड्रग्स के आदी हो रहे हैं और राज्य उड़ता पंजाब की तरह उड़ता महाराष्ट्र बनने वाला है।’
ड्रग रैकेटियर को बचाने का आरोप
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कुछ मंत्री ड्रग रैकेटियर ललित पाटिल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दो महीने तक चले ऑपरेशन में मुंबई की साकीनाका पुलिस ने ड्रग रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें ललित पाटिल मुख्य आरोपी के रूप में उभरे थे। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 300 करोड़ रुपये की मेफ्रेड्रोन बरामद की थी।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले हफ्ते विधनसभा में बताया कि पुलिस ने राज्य में 50,000 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है, साथ ही मुंबई में 2,200 छोटी दुकानों पर भी नजर रखी हुई है।