राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, क्षेत्र के कई इलाकों में घना कोहरा
नई दिल्ली । राजस्थान में तेज सर्दी के तेवर तीखे होने लगे है. आज दूसरे दिन भी क्षेत्र के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. सीकर के फतेहपुर, कोटपूतली केशाहजहांपुर और सिरोही जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार ठंड और कोहरा बढ़ते देशा जा रहा।
तेज सर्दी से बचाव को लेकर कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही प्रदेश में घने कोहरे और सर्दी से जन जीवन भी काफी प्रभावित हो रहा है।
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया जहां अनेक इलाकों में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर सीकर 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान सीकर में 6.5 डिग्री, पिलानी में 6.6 डिग्री, चूरू में 7.5 डिग्री, अलवर में 8.4 डिग्री तथा संगरिया व बीकानेर में 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान संगरिया हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान भी सबसे कम 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके अनुसार राज्य के उत्तरी एवं पूर्वी जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर के अनेक इलाकों में भी शुक्रवार सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। घने कोहरे का असर वाहनों के आवागमन के साथ आम जनजीवन पर देखा गया। राज्य में 31 दिसंबर से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।