माता वैष्णो देवी के भवन से भैरो घाटी तक रोप-वे शुरू, केदारनाथ यात्रा भी होगी आसान

0

जम्मू । श्री माता वैष्णो देवी भवन से भैरो घाटी रोप-वे की ऑनलाइन सर्विस शुरू हो गई है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बुकिंग सुविधा का उद्घाटन किया। श्रद्धालुओं के लिए यह खुशखबर है। सिन्हा ने कहा कि श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड बेहतर यात्रा सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। रोप-वे की टिकट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. मावैष्णोदेवी.ओ.आर.जी. में पहले आओ पहले पाओ पर उपलब्ध रहेंगी। गौरतलब है कि भवन-भैरो घाटी में एक घंटे के भीतर जाने के वाले 800 के करीब श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा 8 से 10 घंटे प्रति दिन तक उपलब्ध रहती है। इस दौरान उप-राज्यपाल ने श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ पंचांग का विमोचन भी किया।

कालीमठ क्षेत्र में बनेगी उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग

उत्तराखंड में सबसे लंबी सड़क सुरंग सोनप्रयाग से कालीमठ के बीच बनाई जाएगी। सुरंग के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड-लोनिवि ने सर्वेक्षण के लिए निविदा आमंत्रित की है। इस सुरंग के बनने से जहां केदारनाथ यात्रा आसान हो जाएगी वहीं गौरीकुंड राजमार्ग पर जाम से निजात भी मिल सकेगी। जून, 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद से केदारनाथ यात्रा को आसान बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। केदारनाथ यात्रा को सड़क मार्ग से सुलभ करने के लिए कालीमठ घाटी से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए सोनप्रयाग से कालीमठ तक 7 किमी लंबी सुरंग बनाई जानी है, जो सड़क मार्ग पर उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग होगी। सुरंग के साथ ही कालीमठ से चुनी बैंड तक 16 किमी लंबा बाइपास भी बनाया जाएगा। इस सुरंग व बाइपास के बनने से जहां केदारनाथ यात्रा में रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा वहीं कालीमठ घाटी के धार्मिक व पर्यटक स्थलों को भी पहचान मिलेगी। प्रस्तावित सुरंग के निर्माण पर 2200 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed