भाजपा का ‘जनमन सर्वे’ शुरु, सरकारी योजनाओं पर जनता से लेंगे राय
नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता से सरकारी योजनाओं पर फीडबैक मांगा है। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में लोगों से अपील की कि नमो एप पर जनमन सर्वे के जरिए लोग सरकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा करें।
जनमन सर्वे एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म
सोशल मीडिया पोस्ट में जेपी नड्डा ने लिखा कि नमो एप पर जनमन सर्वे एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां जनता अपनी आवाज और देश के विकास पर अपने विचार साझा कर सकती है। नड्डा ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि इस सर्वे में भाग लेकर नए भारत की तरक्की का हिस्सा बनें। बता दें कि जनमन सर्वे में लोग अपने सांसद के कामकाज के बारे में भी फीडबैक दे सकते हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही सरकार
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बाकी है। ऐसे में भाजपा के जनमन सर्वे को पार्टी की चुनाव तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का भी आयोजन कर रही है, जिसके तहत देश के कोने-कोने में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूंटी से इस यात्रा की शुरुआत की गई थी, जो 25 जनवरी 2024 तक चलेगी। यह यात्रा देशभर के 4000 शहरी निकायों और ढाई लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को कवर करेगी।