बाबा महाकाल की नगरी में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कमलनाथ को चुनौती दी, कह दी ये बड़ी बात…
भोपाल । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता अमित शाह इस समय तीन दिन के मध्यप्रदेश प्रवास पर हैं और लगातार अलग-अलग भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें लेने के साथ सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी तारतम्य में रविवार वे महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे । शाह ने यहां एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस हमारे लिए कहती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. कांग्रेस ऐसा बोलकर हमें चिढ़ाती थी. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी सुन लें, मंदिर भी वहीं बनाएंगे भी वही बनाएंगे और तारीख भी बताएंगे. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा, इसमें पीएम मोदी भी जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे और कोई कुछ भी नहीं कहता था। मोदी सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी व पुलवामा में हमला किया, लेकिन वह भूल गए कि अब यहां मौनी बाबा की सरकार नहीं बीजेपी की सरकार है। इसकी यदि चर्चा करना है तो जगह तय कर लो, हमारे युवा मोर्चा का कार्यकर्ता आपको जवाब दे देगा। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम किया, जबकि कांग्रेस पिछले 70 साल से इसे पाल रखी थी। कांग्रेस कहती थी कि धारा 370 हटने पर वहां खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन आज किसी की हिम्मत नहीं की एक कंकड़ भी चला दे। शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि बाबा महाकाल की भूमि पर कमलनाथ को मैं चुनौती देकर जाता हूं। विकास के मामले में कांग्रेस कभी भाजपा के बराबर में आकर खड़ी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा सोनिया, मनमोहन के 10 साल और नरेंद्र मोदी जी के 9 साल में किसने मध्यप्रदेश का विकास किया है यह किसी से छुपा नहीं है। देश की जनता खुलकर आज यह बात बोल रही है।
शाह का कहना था कि 2003 में जब कांग्रेस सरकार गई तो मध्य प्रदेश का बजट सिर्फ रुपए 23 हजार करोड़ था…कमलनाथ को शर्म करनी चाहिए, उनके समय में सिर्फ 4 लाख 40 हजार टन गेहूं खरीदा जाता था। जबकि हमने 71 लाख टन गेहूं, किसानों का एमएसपी पर खरीदने का काम किया। एक तरफ कांग्रेस की सरकार के समय मध्यप्रदेश बीमारू प्रदेश बन गया था। वहीं, भाजपा ने मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को एक विकसित राज्य बना दिया है और सनातन संस्कृति की सेवा भी की है। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि आपके सामने दो ही विकल्प हैं, एक कांग्रेस पार्टी है, जिसने मध्य प्रदेश को पिछड़ा और बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था, दूसरी ओर हैं मोदी जी की केंद्र सरकार है, जिनके नेतृत्व में भाजपा ने 18 साल में मध्य प्रदेश के कोने-कोने में विकास का काम किया है। आप विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मत दीजिए। आपका एक वोट मध्यप्रदेश और देश का भविष्य तय करने वाला है।
इसके अलावा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन की पावन नगरी भारत की आस्था का केन्द्र है! बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन वह जगह है जहां वेदकाल से भारत के संध्या पूजन का समय तय होता आया है। यह महाकवि कालिदास की भूमि है उज्जैन की पावन धरा को शत-शत प्रणाम करता हूं। शाह ने इस दौरान बताया कि वे बचपन में गाड़ी से महाकाल के दर्शन करने आते थे। अहमदाबाद से निकलकर दाहोद तक नींद लग जाती थी, जैसे ही दाहोद में घुसते थे, गाड़ी गड्ढे में गिरती थी और नींद उड़ जाती थी।
भाजपा के शासन में हुआ प्रदेश का विकास
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंटाढार की सरकार के समय जैसे ही गाड़ी मध्यप्रदेश की सीमा में आती थी, तो इतने गड्ढे आते थे कि नींद खुल जाती थी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया। शाह ने कहा कि बंटाढार की सरकार के समय 2002 में मध्यप्रदेश का बजट 23000 करोड़ रुपये होता था। भाजपा की सरकार ने उसे बढ़ाकर 3,15000 करोड़ तक पहुंचाया। उस समय शिक्षा का बजट 2456 करोड़ हुआ करता था, जिसे भाजपा की सरकार ने 38000 करोड़ तक पहुंचाया। तब प्रति व्यक्ति सालाना आय 11 हजार रुपये होती थी, जिसे भाजपा की सरकार ने 1.40 लाख तक पहुंचाया। शाह ने कहा कि बंटाढार की सरकार मध्यप्रदेश में 60 हजार किलोमीटर टूटी-फूटी सड़कें छोड़कर गई थी, जिन्हें भाजपा की सरकार ने 5,10,000 किलोमीटर तक पहुंचाया है। बंटाढार की सरकार समर्थन मूल्य पर 4.40 लाख टन गेहूं खरीदती थी, लेकिन अब शिवराज जी की सरकार 71 लाख मीट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदती है। उस समय मेडिकल की सीटें 620 होती थीं, जिन्हें भाजपा की सरकार ने 4000 तक पहुंचाया है। प्रदेश में उस समय 159 आईटीआई थे, अब भाजपा की सरकार में 1014 आईटीआई हैं। शाह ने कहा कि किसी भी राज्य में आने वाले पर्यटक उसके विकास का पैमाना होते हैं। बंटाढार की सरकार के समय हर साल प्रदेश में 64 लाख पर्यटक आते थे, जबकि अब हर साल 9 करोड़ पर्यटक मध्यप्रदेश आते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी देश में एक नया बदलाव लाए हैं
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बीते 9 सालों में देश में भारी बदलाव किए हैं, विकास किया है। धारा 370 को कांग्रेस 70 सालों तक अटकाती रही, लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को उसे एक झटके में हटा दिया। उस समय राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाइये, खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन एक कंकड़ तक चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। मोदी जी ने भारतमाता के मुकुटमणि कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ दिया। राम मंदिर के मुद्दे को कांग्रेस सालों से अटका, लटका और भटका रही थी मोदी जी ने न्यायालयीन प्रक्रिया के माध्यम से यह मामला सुलझाया और एक दिन मंदिर के लिए भूमिपूजन भी कर दिया। पहले कांग्रेस वाले हम पर ताने मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। अब तारीख भी आ गई है। 22 जनवरी को भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
कांग्रेस को विरोध करने की आदत पड़ गई है
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के जो भी काम करती है, कांग्रेस उसका विरोध करती है। हमारी सरकार ने उज्जैन में भव्य महाकाल महालोक बनाया है। जो भी इसके दर्शन करता है, वो उसकी प्रशंसा करता है। लेकिन कांग्रेस महाकाल लोक का भी विरोध करती है। उज्जैन वालो मुझे बताओ, महाकाल लोक का जो लोग विरोध करते हैं उन कांग्रेसियों को मध्यप्रदेश में शासन का अधिकार देना चाहिए क्या? शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासन में काशी विश्वनाथ का गलियारा बना, बद्रीनाथ और केदारनाथ का पूर्ण विकास हुआ। भारत चन्द्रयान से चंद्रमा पर भी पहुंच गया। लेकिन कांग्रेस को तो विरोध करने की आदत पड़ी है। हम ट्रिपल तलाक बंद करते हैं, हम धारा 370 हटाते हैं, हम पाकिस्तान को सीधा करने का काम करते हैं और कांग्रेस इन पर सवाल उठाती है। जी-20 समिट के आयोजन से सारी दुनिया में भारत का यश बढ़ा है, लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया। महात्मा गांधी की समाधि पर जब दुनिया के सारे राष्ट्राध्यक्ष एक साथ खड़े होकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दे रहे थे, तब आप लोगों को अच्छा लगा कि नहीं लगा? कांग्रेस ने उसका भी विरोध किया।
अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लाए मोदी जी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सिंह की सरकार ने देश के लिए कुछ नहीं किया। भारत के अर्थतंत्र को मनमोहन सिंह 11वें नंबर पर छोड़कर गए थे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत के अर्थतंत्र को मजबूत किया और भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर पर लाने का काम सिर्फ 9 साल के अंदर किया है। आने वाले 2 साल में भारत का अर्थ तंत्र दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगा। आर्थिक तंत्र को इस प्रकार की गति नरेंद्र मोदी जी ने दी है।
भाजपा ने देश का सुरक्षित करने का कार्य किया
केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का कार्य किया है। कांग्रेस के समय में आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आ जाते थे और बम धमाके करके चले जाते थे कोई जवाब नहीं देता था। आतंकवादी भूल गए थे कि अब देश में मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है। उन्होंने उरी और पुलवामा में हमला किया। हमारी सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों की धज्जियां उड़ाने का काम किया। लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध करती है। मोदी जी ने आतंकी संगठन पीएफआई को प्रतिबंधित किया और देशभर में एक साथ छापेमारी करके उसे समाप्त कर दिया। मालवा एक समय सिमी का गढ़ रहा है। लेकिन भाजपा की सरकार ने सिमी के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। कांग्रेस वाले इस कार्य का भी विरोध करते हैं। मालवा के लोग आप मुझे बताओ पीएफआई पर बैन लगाना चाहिए या नहीं?
9 साल में मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश पर खर्च किए 31 लाख करोड़
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम नर्मदा का जयकारा लगाते हैं तो भी कांग्रेसियों को पसंद नहीं आता है। मैं इंदौर से उज्जैन आया, हर जगह रोड पर कहीं ना कहीं विकास कार्य हो रहा है। इंदौर में कहीं मेट्रो बन रही है, कहीं कुछ बन रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के 9 लाख करोड रुपए के काम नरेंद्र मोदी सरकार ने एक ही बजट में करने का काम किया है। भाइयों-बहनो मोदी जी ने 9 साल में 31 लाख करोड़ रूपए मध्यप्रदेश के विकास के लिए खर्च करने किए हैं। शाह ने कहा कि मैं आज भगवान महाकाल की भूमि से कमलनाथ को चुनौती देता हूं कि मोदी जी के 9 साल और सोनिया- मनमोहन सिंह सरकार के 10 सालों पर चर्चा कर लो, हमारा युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भी आपको जवाब दे देगा।
विकास और गरीब कल्याण के काम कर रही भाजपा की डबल इंजन सरकार
शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास और गरीब कल्याण के काम कर ही है। 18 साल के शासन में भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में विकास के अनेक काम किए हैं। उद्योग लगाने से लेकर बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई और लाडली बहना जैसी योजना देने का काम भी भाजपा की सरकार ने किया है। वहीं, मोदी जी की सरकार ने 130 करोड़ देशवासियों को कोरोना का टीका लगवाकर सुरक्षित किया और किसी को 25 पैसे भी खर्च नहीं करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने हर गरीब के घर में 5 किलो अनाज मुफ्त पहुंचाने का काम किया। लगभग 65 लाख गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाया और मध्यप्रदेश के 93 लाख किसानों को भाजपा की दोनों सरकारें 12000 रुपये दे रही है। प्रदेश के 3.70 करोड लोगों का 5 लाख तक का पूरा स्वास्थ्य का खर्चा भारतीय जनता पार्टी की सरकार उठा रही है। भाजपा सरकार ने 80 लाख से ज्यादा शौचालय बनाकर महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है, वहीं, 82 लाख महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने का काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया है। मोदी सरकार ने 45 लाख गरीबों को घर दिए हैं।
ऐसी सरकार चुनिए जो देश को नं.-1 बनाने में योगदान दे
शाह ने उपस्थित जनसमुदाय से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार चुनिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का समर्थन करे। ऐसी सरकार चुनिए देश को सुरक्षित करने में मोदी जी का हाथ बटाए। ऐसी सरकार चुनिए जो देश को समृद्ध करने में और गरीबों का कल्याण करने में मोदी जी का हाथ बंटाए। शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार चुनिए जो हमारे प्यारे भारत को दुनिया का नं.-1 देश बनाने में योगदान दे। लेकिन कमलनाथ की सरकार देश और प्रदेश के विकास तथा गरीबों के कल्याण में कोई योगदान नहीं दे सकती, इसलिए आप कमल के फूल का बटन दबाइये और भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाइये।