पांढुर्णा को जिला बनाना मेरी दिली इच्छा थी : शिवराज – aajkhabar.in

0

– मुख्यमंत्री ने नवगठित जिला पांढुर्णा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास, दी अनेक सौगात

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांढुर्णा को जिला बनाना मेरी भी दिली इच्छा थी। मैंने जनता की माँग को ध्यान में रखते हुए पांढुर्णा को जिला बनाने का वायदा पूरा किया है। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। राज्य सरकार के पास विकास कार्य, जनता की भलाई और कल्याण के लिए धन की कमी नहीं है।

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को पांढुर्णा में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान नवगठित जिला पांढुर्णा को कई सौगात दीं, जिनमें भगवान बिरसा मुंडा और संत जगनाडे महाराज की भव्य प्रतिमा की स्थापना करने, खैरीपैका से कुकड़ी खापा तक मार्ग बनाने कामठी जलाशय का निर्माण करने और सिविल कोर्ट लाइब्रेरी के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा शामिल है।

मुख्यमंत्री ने यहाँ विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय का शुभारंभ किया और कहा कि कलेक्ट्रेट का शानदार और आधुनिक सर्वसुविधायुक्त भवन बनवाया जाएगा। नवगठित जिला में कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांढुर्णा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की तरह संत जगनाडे जी महाराज और भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट भवन के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है। पांढुर्णा के लिए पेयजल योजना का क्रियान्वयन शीघ्र पूरा होगा।

जनता की सेवा मेरा मिशन
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनता की सेवा मेरा काम और मिशन है। जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है। इस योजना में 1000 रुपये हर माह हर लाड़ली बहन को देने की शुरूआत की गई थी, जो बढ़ाकर अब 1250 रुपये कर दी गई है। आगे इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक किया जाएगा। योजना से बहनों का घर-परिवार में मान-सम्मान बढ़ा है। बहनों की जिंदगी बदलना मेरा लक्ष्य है, उनकी आँखों में आँसू नहीं रहने देना है, उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ।

विद्यार्थियों को दी जा रही कई सुविधाएँ
उन्होंने कहा कि जो बच्चे पाँचवी और आठवीं कक्षा उर्त्तीर्ण करके दूसरे गाँव पढ़ने जाते हैं उन्हें राज्य सरकार द्वारा साइकिल के लिए राशि दी जा रही है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप दे रहे हैं। अपनी शाला में कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जा रही है। राज्य सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ-कॉलेज और आईआईटी के विद्यार्थियों की फीस भरवा रही है।

किसानों के खाते में डाली गई सम्मान निधि
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के रूप में साल में 6 बार दो-दो हजार रुपये की राशि डाली जा रही है। किसान को हर वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा पहले 6 हजार रुपये और मध्यप्रदेश शासन द्वारा 6 हजार रुपये, इस तरह 6 बार में कुल 12 हजार रुपये की राशि सम्मान स्वरूप दी जा रही है। मुख्यमंत्री का पांढुर्णा को जिला बनाये जाने पर जनता की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भट्टी साहू, प्रकाश उइके, नाना भाऊ मोहोड़, चन्द्रभान चौधरी, जन-प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed