न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन विश्वकप अभ्यास मैच से करेगें वापसी
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन विश्वकप के अभ्यास मैचों से खेल में वापसी करेंगे। विलियमसन आईपीएल के 16 सत्र में चोटिल होने के बाद से ही खेल से दूर हैं। कीवी टीम के प्रमुख बल्लेबाज ने पिछले छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला है। मार्च में आईपीएल के दौरान गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए उनके दाएं घुटने में चोट लग गयी थी।
विलियमसन ने कहा कि मेरी योजना विश्वकप के अभ्यास मैचों से खेल में जुड़ने की है। जितना अधिक हो सके मैं अभ्यास मैचों से जुड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि असल में, मैं जो कर रहा हूं उसमें आगे बढ़ना चाहता हूं। जिसमें दौड़ना, क्षेत्ररक्षण, बल्ले के साथ क्रीज पर समय बिताना आदि है।
कीवी टीम विश्व कप अभ्यास मैच में 29 सितंबर को हैदराबाद में पाकिस्तान और दो अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। वहीं टीम 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से खेलेगी। इस बल्लेबाज ने कहा कि लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद भी उन्हें कोई परेशानी नहीं आ रही। कीवी टीम भी अपने इस मुख्य बल्लेबाज की वापसी की राह देख रही है।