देश के अमीरों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंचीं सावित्री जिंदल, अजीम प्रेमजी से आगे निकलीं

0

नई दिल्‍ली। भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल अब कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर के साथ दौलत के मामले में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी से आगे निकलते हुए सातवें नंबर से पांचवें नंबर पर आ गईं हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष की संपत्ति में पिछले दो साल में ही भारी इजाफा हुआ। इस दौरान अजीम प्रेमजी की संपत्ति में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

कभी कॉलेज नहीं गई, लेकिन संभाल लिया पूरा कारोबार

असम के तिनसुकिया में 20 मार्च 1950 को सावित्री जिंदल का जन्म हुआ था। उनका विवाह 1970 में जिंदल ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल से हुआ था। उनके 9 बच्चे हैं। जब वे 55 साल की थीं, तब हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनके पति की मौत हो गई थी। ओम प्रकाश जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे थे। पति की मौत के बाद उन्होंने पूरा कारोबार संभाला। गौरतलब है कि कभी कॉलेज नहीं जाने वाली सावित्री जिंदल ने पूरा कारोबार संभाल लिया।

कभी पहले नंबर पर रहे प्रेमजी

भारत के सबसे रईस लोगों की सूची में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी कभी पहले नंबर पर थे। लेकिन पिछले वर्षों में उनकी नेटवर्थ में बड़ी कमी दर्ज की गई। पिछले दो वर्षों में कंपनी के शेयर में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जिसका असर प्रेमजी की संपत्ति पर भी पड़ा और अब वे देश के अमीरों की सूची में छठे नंबर पर आ गए हैं।

भारत के टॉप 10 अमीरों की सूची में इनके नाम

1- मुकेश अंबानी
2- गौतम अदाणी
3- शपूर पलोनजी मिस्त्री
4- शिव नादर
5- सावित्री देवी जिंदल
6- अजीम प्रेमजी
7- दिलीप शांतिलाल सांघवी
8- राधाकिशन दमानी
9- लक्ष्मी मित्तल
10-कुमार मंगलम बिरला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *