घने कोहरे की चपेट में पंजाब, सड़क यातायात, ट्रेन और हवाई उड़ानें भी प्रभावित, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
नई दिल्ली । पंजाब में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है। घना कोहरा यात्रियों के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है। प्रधेश में ज्यादातर जगहों पर विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। कोहरे के चलते सड़क यातायात, ट्रेन और हवाई उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ ही पारा भी काफी गिर गया है। राज्य के अधिकांश जिलों में पारा दस डिग्री से नीचे चला गया है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज पूरे दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के 5 सीमावर्ती जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और फतेहगढ़ में कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य सभी जिलों (तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा) में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने 31 दिसंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह और देर शाम घने कोहरे की भी चेतावनी दी है। घने कोहरे को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके तहत विभाग ने वाहन चालकों को ‘फॉग लाइट’ का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में तापमान निरंतर गिर रहा है। पिछले 24 घंटे में तापमान 4 डिग्री से ज्यादा गिर गया है। राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 18 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने भी लोगों को सड़कों पर निकलते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी है।