उज्जैनः रूई और लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
उज्जैन (Ujjain)। शहर के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र (Police station Jiwajiganj area) अंतर्गत जूना सोमवारिया में शनिवार देर शाम एक रुई के गोदाम में भीषण आग (Major fire in cotton warehouse) लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग तेजी से फैली और पास में स्थित लकड़ी के गोदाम (wood warehouse) तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही दमकल की 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों गोदामों में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में हेला जमात खाना के सामने इरफ़ान मंसूरी का रुई का गोदाम है, जहां शनिवार देर शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास के लकड़ी के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि रात के अंधेरे में लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। आसपास के क्षेत्रवासियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच एक दर्जन से अधिक फायरफाइटर मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लकड़ी के गोदाम संचालक अफजल के भाई फारुख ने बताया कि लकड़ी और भंगार कुल तीन गोदाम रुई के गोदाम के पास है। आस पास कई मकान भी बने हैं। रुई के गोदाम में लगी आग बेकाबू होती गई और पास में लकड़ी गोदाम तक फैल गई। गनीमत रही कि आग लगी उस वक़्त कोई भी मजदूर गोदाम में नहीं था।
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मौके पर पहुंची एक दर्जन से अधिक दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। समय रहते आग नहीं बुझाई जाती तो आग भंगार के गोदाम और आस पास के मकानों तक पहुंच जाती। आगजनी का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग से नुकसान का आंकलन भी नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि रुई का गोदाम इरफान मंसूरी और लकड़ी का गोदाम अफजल कुरैशी का और भंगार का गोदाम अफजल के बेटे सोहेल कुरैशी का है। अफजल के भाई फारूक ने बताया कि ”उनका लड़की का लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, रुई के गोदाम के नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी रही। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल था। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।