आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसदी किया

0

नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund -IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth rate estimates) में इजाफा किया है। आईएमएफ (IMF) ने वित्त वर्ष 2023-24 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर (Gross Domestic Product (GDP) growth rate) अनुमान को मामूली रूप से 0.2 फीसदी बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है।

आईएमएफ ने मंगलवार को जारी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ में चालू वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया। आईएमएफ ने अप्रैल-जून के दौरान उम्मीद से अधिक मजबूत खपत के चलते ऐसा किया है। इस तरह आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने पूर्वानुमान में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर तीन फीसदी कर दिया है। साथ ही चीन की वृद्धि दर के अनुमान को 2023 के लिए 0.2 फीसदी और 2024 के लिए 0.3 फीसदी घटाकर क्रमशः पांच फीसदी और 4.2 फीसदी कर दिया है। इस तरह चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन से अधिक रहने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि आईएमएफ ने इससे पहले जुलाई में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed