शराब घोटाले के लपेटे में आप सांसद संजय ‎सिंह, घर ईडी का छापा

0

नई दिल्ली । शराब घोटाले में फंसे आम आदमी पाटी के सांसद संजय ‎सिंह के दिल्‍ली ‎स्थित आवास पर ईडी ने छापा मारा है । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (51) के परिसरों पर छापे मारे हैं। ईडी की रेड के दौरान संजय सिंह अपने आवास पर ही मौजूद थे। ईडी ने इस मामले में पहले उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी।

संजय सिंह के पिता बोले- हम जांच एजेंसी को कर रहे पूरा सहयोग

इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आबकारी नीति केस में दो आरोपित गवाह बन गए हैं। उनसे मिली सूचना के आधार पर ईडी ने संजय सिंह के घर यह सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब एक दर्जन अ‎धिका‎रियों की टीम बुधवार को सुबह सात बजे पहुंची और उनके घर की तलाशी ली। इस दौरान संजय ‎सिंह के ‎पिता ने कहा ‎कि हम जांच एजें‎सियों को पूरा सहयोगी करेंगे और उस वक्त का इंतजार करेंगे जब हमें क्लीन ‎चिट ‎मिलेगी।

पहले हुई संजय के करीबियों पर छापामार कार्रवाई

इससे पहले भी आप के राज्य सभा सांसद संजय ‎सिंह के करी‎बियों के यहां छापामार कार्रवाई हुई थी,‎ जिसमें ‎सिंह ने कहा था ‎कि ये जुर्म की इं‎तिहा है, आप ‎कितना ही जुर्म करें हम डरने वाले नहीं है और ये लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे। हालां‎कि इस बार अब तक संजय ‎सिंह का कोई बयान नहीं आया था। इसी शराब घोटाले के सिलसिले में संजय सिंह की पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया जेल में बंद हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और उत्पाद शुल्क मंत्री को घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए पहली बार 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने 28 फरवरी को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

ईडी ने चार्जशीट में संजय सिंह के नाम को लेकर किया था स्‍पष्‍ट

उल्‍लेखनीय है कि इसी साल मई के महीने में भी संजय सिंह के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी। तब उनके सहयोगियो अजीत त्यागी और सवेश ‎‎‎मिश्रा के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान चलाया गया था। राज्यसभा सदस्य संजय ‎सिंह पर शराब घोटाले का आरोप है और इसी साल उनका नाम चार्जशीट में जोड़ा गया है। ‎जिस पर संजय ‎सिंह ने काफी हंगामा ‎किया था और कहा था ‎कि मेरा नाम गलती से जुड़ गया है। जब काफी हंगामा हुआ तो ईडी ने अपने जवाब में कहा था ‎कि हमारी चार्जशीट में संजय ‎सिंह का नाम चार जगह आया है। ‎जिसमें ‎सिर्फ एक जगह टाय‎पिंग ‎मिस्टेक के कारण गलती से ‎‎ लिखा गया है।

मनीष सिसोदिया हैं शराब घोटाले में मुख्‍य मास्‍टरमाइण्‍ड

इसके साथ ही आपको बतादें कि ईडी ने लगभग 270 पेज के अपने सप्लीमेंट्री चार्ज शीट में, मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले में प्रमुख साजिशकर्ता बताया है। दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था। दिल्ली शराब या 2021-22 आबाकरी नीति घोटाले में ईडी और सीबीआई ने अपनी जांच के बाद जो आरोप लगाए हैं, उसके मुताबिक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए बनाई गई उत्पाद शुल्क नीति में गुटबंदी की अनुमति दी और कुछ डीलरों का पक्ष लिया गया, जिन्होंने कथित तौर पर रिश्वत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed